भारत में घटिया क्वॉलिटी के सामानों पर लगेगी लगाम, लागू होगा ये नियम

Tuesday, Jul 28, 2020 - 02:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत लगभग 371 कैटगरी के सामान चीन जैसे देशों से आयात की जाती हैं। चीन के खिलाफ आर्थिक कार्रवाई की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए सरकार वहां से निर्यात किए जाने वाले घटिया क्वॉलिटी के सामानों पर लगाम कसने का फैसला किया है। चीन समेत दूसरे देशों से आयात होने वाले 371 आइटम्स की डीटेल लिस्ट तैयार की गई है, जिनकी क्वॉलिटी चेक की जाएगी। मार्च 2021 से भारत इन सामानों पर इंडियन स्टैण्डर्ड मार्क (Mandatory Indian Standard Mark) यानी की IS मार्क को जरूरी कर देगा।

इन सामानों की लिस्ट में खिलौना, स्टील बार, स्टील ट्यूब, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलिकॉम आइटम, हेवी मशिनरी, पेपर, रबर आर्टिकल, ग्लास मटीरियल जैसी चीजें शामिल हैं। इन सामानों का चीन से बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है।

सरकार के इस फैसले से चीन से निर्यात किए जाने वाले घटिया क्वॉलिटी के सामानों पर कंट्रोल लग पाएगा। ऐसा करने से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती मिलेगी। भारत और चीन का ट्रेड डेफिसिट बहुत ज्यादा है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि धीरे-धीरे चीन से आयात कम किया जाए। 

jyoti choudhary

Advertising