साख में सुधार से विदेशी कर्ज सस्ता होगा: SBI प्रमुख

Friday, Nov 17, 2017 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने रेटिंग एजेंसी मूडीज की तरफ से साख बढ़ाए जाने का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि इससे कंपनियों के साथ-साथ उनके बैंक के लिए विदेशी कर्ज सस्ता होगा। अमरीकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद बैंक की रेटिंग में सुधार करते हुए इसे एक पायदान ऊंचा कर स्थिर परिदृश्य के साथ बीएए2 कर दिया है।

कुमार के अनुसार यह कदम बताता है कि दुनिया किस रूप से भारत को देख रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुप्रीतिक्षित कदम है जो विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधारों का परिणाम है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप विदेशी कर्ज की लागत स्वत: कम होगी जो स्वयं में भारत के लिए बड़ा लाभकारी है। दो दिवसीय एशियन बैंकर्स एसोसएशिन शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कुमार ने कहा, ‘‘उन्हें यह भी उम्मीद है कि एस.बी.आई. की रेटिंग ऊपर जाएगी जिसका कारण उच्च सरकारी साख है।’’ इस कार्यक्रम की मेजबानी एस.बी.आई. ने की है। उन्होंने कहा कि जब भी एस.बी.आई. अगली समीक्षा होती है, हमें रेटिंग बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

Advertising