RBI ने आधार कार्ड को लेकर दिया अहम बयान

Saturday, Oct 21, 2017 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने को लेकर चल रहे कन्‍फ्यूजन को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दूर कर दिया है। रिजर्व बैंक की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है जिसके मुताबिक बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य होगा और बैंकों को निर्देशों का इंतजार किए बिना इसे लागू करना होगा।

क्या कहा गया था रिपोर्ट में
बता दें कि कल मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि रिजर्व बैंक द्वारा बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि रिजर्व बैंक ने आर.टी.आई. के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ने का आदेश केंद्र सरकार का है।

31 दिसंबर तक लिंक कराना जरूरी   
केंद्र सरकार ने इसी साल जून में अधिसूचना जारी कर बताया था कि आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना जरूरी हो गया है। अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है तो 31 दिसंबर 2017 तक आपको आपने खाते को आधार से लिंक करना जरूरी होगा। अगर आपने खाते को लिंक नहीं किया तो आपको ट्रांजेक्‍शन करने में मुश्किल आएगी और आपका खाता बंद भी हो सकता है।

Advertising