SBI के ग्राहकों के लिए अहम खबर, बल्क डिपॉजिट पर बढ़ी ब्याज दरें

Tuesday, Jan 30, 2018 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ये नई दरें सोमवार से लागू कर दी गई हैं। इससे पहले एसबीआई ने नवंबर 2017 में भी बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाई थी।

आपको बता दें कि बैंक में एक साथ 1 करोड़ या फिर उससे अधिक रुपए एक साथ डिपॉजिट करने पर उसे बल्क डिपॉजिट कहा जाता है।  इससे पहले जनवरी में ही भारतीय स्टेट बैंक ने बेस रेट और बीपीएलआर में 0.30-0.30 प्रतिशत की कटौती की थी। एसबीआई ने आधार दर 8.95 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी और बीपीएलआर 13.70 फीसदी से घटाकर 13.40 प्रतिशत कर दिया। इससे होम लेन वालों को बड़ा फायदा हुआ। देश के करीब 80 लाख लोगों को एसबीआई की इस सौगात का फायदा पहुंचा।

Advertising