कल GST काऊंसिल की अहम बैठक

Saturday, Jun 17, 2017 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्लीः कल जी.एस.टी. काऊंसिल की 17वीं और काफी अहम बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 50 से ज्यादा आइटम पर जी.एस.टी. के टैक्स दरों की समीक्षा की जा सकती है। कल की बैठक में संबंधित सेक्टर की तरफ से आए सुझावों पर चर्चा संभव है। 5 मुद्दों पर बनाए गए कानून के मसौदे पर चर्चा होगी। इसके अलावा बैठक में एंटी प्रॉफिटियरिंग के कानून के ड्राफ्ट पर भी चर्चा होने की संभावना है। साथ ही अपील, असेसमेंट एंड ऑडिट पर बनाए गए कानून के ड्राफ्ट पर भी चर्चा हो सकती है। एडवांस रूलिंग पर बनाए गए कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा हो सकती है।

सरकार एंटी प्रॉफिटियरिंग के तहत टैक्स में कमी के हिसाब से कीमतें कम करना सुनिश्चित करेगी। साथ ही ई-वे बिल के नियमों पर चर्चा संभव है। ई-वे बिल के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान लाने ले जाने के नियम शामिल हैं। माना जा रहा है कि कल की बैठक में ई-वे बिल के नियमों को मंजूरी दी जा सकती है।

Advertising