Sebi की अहम बैठक आज, शेल कंपनियों समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Monday, Sep 18, 2017 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) आज अपने बोर्ड को संदिग्ध शेल कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देगा, जिन शेल कंपनियों पर शेयर बाजार के जरिए अवैध धन की हेराफेरी करने में संलिप्त होने का आरोप है। अभी तक 300 से ज्यादा लिस्टेड शेल कंपनियों और करीब 100 अनलिस्टेड शेल कंपनियों की पहचान की जा चुकी है। बता दें कि 7 अगस्त को 331 शेल कंपनियों पर पाबंदी लगाई थी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सेबी की निगरानी में 300 से अधिक कंपनियां हैं, जिनमें कई असूचीबद्ध संस्थाएं और इकाइयां भी शामिल हैं। इन पर कर चोरी और अन्य अनुचित कामों के लिए स्टॉक एक्सचेंज का दुरुपयोग करने का शक है। इसके इलावा बैठक में आज रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, म्युचुअल फंड्स स्कीम्स का मर्जर, चीफ इकोनॉमिस्ट की नियुक्ति और लंबित केसों के निपटारे के मुद्दा शामिल हैं। 

Advertising