radial tires का आयात नए उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत का ट्रक और बस के रेडियल टायरों (टी.बी.आर.) का आयात वित्त वर्ष 2016-17 में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है और इन टायरों का औसत मासिक आयात 1.2 लाख इकाई है। सबसे अधिक चीन इन टायरों का निर्यात करता है। टायर विनिर्माताओंं के शीर्ष संगठन ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (ए.टी.एम.ए.) के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में टी.बी.आर. के संपूर्ण आयात में 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस तरह आयात में लगातार वृद्धि के रुख से घरेलू उद्योग हतोत्साहित होता है।

संगठन ने एक बयान में कहा कि बदले जाने वाले टी.बी.आर. में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी आयातित टायरों की है। इससे घरेलू विनिर्माण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिन्होंने टी.बी.आर. विनिर्माण के लिए भारी निवेश किया है। पिछले 3-4 वर्षोंमें भारत के टायर उद्योग में नया निवेश करीब 35,000 करोड़ रुपए का हुआ है और यह मुख्य तौर पर टी.बी.आर. विनिर्माण क्षमता को विकसित करने के लिए किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News