इस साल 60 लाख टन दाल हुई इंपोर्ट!

Thursday, Jun 01, 2017 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने अगले सीजन में दाल का 229 लाख टन रिकॉर्ड प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है। इस साल देश में दाल की 221 लाख टन रिकॉर्ड पैदावार हुई है। साथ ही करीब 60 लाख टन इंपोर्ट भी हुआ है। ऐसे में घरेलू बाजार मांग के मुकाबले दाल की मौजूदगी काफी ज्यादा हो गई है जिससे कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है और सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद इसकी कीमतों को सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है।

इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगर फिर से दाल की रिकॉर्ड पैदावार होती है तो कीमतों पर दबाव और बढ़ सकता है। लिहाजा ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने सरकार से दाल एक्सपोर्ट पर से पाबंदी हटाने की मांग की है।
 

Advertising