नीति आयोग के अरविंद पनगढ़िया ने कहा, Gold पर कम हो इंपोर्ट ड्यूटी

Friday, Apr 28, 2017 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने योजना आयोग को खत्म करके नीति आयोग बनाने का फैसला किया था ताकि योजनाओं को रफ्तार दी जा सके। नीति आयोग के 2 साल पूरे होने पर आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होनी चाहिए। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी धीरे-धीरे कम करना शुरू कर देना चाहिए। नीति आयोग ने राजस्व विभाग से ड्यूटी कम करने पर चर्चा की है।

बैंकों को खत्म करना होगा NPA
बैंकों के हालात पर बात करते हुए अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि बैंकों को एन.पी.ए. खत्म करना होगा और इस पर व्यवहारिक तरीके से काम करना होगा। एन.पी.ए. को कम करने के लिए एन.पी.ए. एसेट की नीलामी होनी चाहिए। एन.पी.ए. एसेट बेचते समय 80 फीसदी बैंकों के पास रहे और 20 फीसदी खरीदार के पास रहनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि बैंकों का विलय बेहद जरूरी है।

राजस्व में होगी बढ़ौतरी
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2017- 18 के राजस्व में 7 लाख करोड़ रुपए की बढ़त होगी। कस्टम ड्यूटी सभी इंस्डस्ट्री के लिए 7 फीसदी की एक समान दर की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कस्टम ड्यूटी पर भी नीति आयोग ने राजस्व विभाग से बात की है। 

Advertising