एक्शन में सरकार, गेहूं पर लगाई जा सकती है इंपोर्ट ड्यूटी

Wednesday, Feb 22, 2017 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्लीः गेहूं में आई एकतरफा गिरावट के बाद सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार अगले महीने से नए गेहूं की आवक बढ़ेगी और ऐसे में कीमतों में गिरावट रोकने और किसानों को वाजिब दाम दिलाने के लिए सरकार गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी भी लगा सकती है।

खाद्य मंत्री ने कहा है कि नए सीजन में किसानों को गेहूं की एमएसपी दिलाने की पूरी तैयारी है। इसके लिए करीब 330 लाख टन गेहूं खरीद की योजना है। अगर फिर भी कीमतों में गिरावट नहीं रुकती है तो सरकार इसके इंपोर्ट पर ड्यूटी भी लगा सकती है। उन्होंने बताया कि इस सीजन के दौरान देश में करीब 55 लाख टन गेहूं का इंपोर्ट हो चुका है।

Advertising