भारत में निवेश के अपार अवसर: गोयल

Wednesday, Dec 13, 2023 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि विदेशी निवेशकों को भारत में कारोबार के अवसर तलाशने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा घरेलू बाजार है और यहां निवेश के अनुकूल माहौल है। मंत्री ने कहा कि कुशल श्रम की उपलब्धता, सभी निवेशकों के साथ समान व्यवहार और आकांक्षी युवा आबादी के चलते यहां निवेश करना लाभप्रद है। 

उन्होंने एक निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत में निवेश के अवसर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और निवेश पर अच्छा प्रतिफल मिल रहा है। मैं आपको पूर्वोत्तर राज्यों तथा जम्मू-कश्मीर में संभावनाएं तलाशने के लिए भी आमंत्रित करता हूं।'' उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद निर्यात भी बढ़ रहा है। 

jyoti choudhary

Advertising