IMF ने व्यापार युद्ध को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अमेरिका द्वारा धातुओं के आयात पर सीमा शुल्क लगाने और उसके बाद प्रतिक्रिया स्वरूप शुरू हुए व्यापार युद्ध को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए आज कहा कि रक्षात्मक व्यापार युद्ध में सबका नुकसान होता है। कनाडा में जी-7 सिम्पोजियम में हिस्सा ले रही आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टिन लगार्ड ने ट्वीट किया 'यदि व्यापार बड़े पैमाने पर बाधित होता है, यदि देशों के बीच विश्वास को गंभीर क्षति पहुंचती है तो अंतत: गरीब लोगों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना होगा।'

आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने इस संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर बयान जारी कर कहा 'रक्षात्मक व्यापार युद्ध में सबका नुकसान होता है। हम व्यापार बाधाएं कम करने और असाधरण तरीके अपनाए बिना व्यापार संबंधी विवाद सुलझाने के लिए मिलकर काम करने की दिशा में राष्ट्रों को प्रोत्साहित करते हैं।' उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में व्यापार संबंधी तनाव बढऩा दुर्भाग्यपूर्ण है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार को व्यापार से ही समर्थन मिल रहा है। काफी लंबे समय में पहली बार व्यापार की वृद्धि दर वैश्विक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर से अधिक है। व्यापार और नवाचार के कारण आज करोड़ों लोग दीर्घायु, बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आनंद उठा रहे हैं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News