मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, IMF ने कहा- इस साल 7.4 फीसदी रहेगी विकास दर

Wednesday, May 09, 2018 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है। आईएमएफ ने कहा है कि 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी और 2019 तक यह 7.8 फीसदी पर पहुंच जाएगी।

नोटबंदी-GST से उभर रहा भारत
एश‍िया एंड पैसिफिक रीजनल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत नोटबंदी और जीएसटी के असर से उभर रहा है और मध्य अवध‍ि में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) नियंत्रण में रहेगा। यह भारतीय रिजर्व बैंक के 4 फीसदी के लक्ष्य से कुछ कम और ज्यादा हो सकता है। हालांकि इसके साथ ही रिपोर्ट में मौद्रिक नीति को तय करते वक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

दूसरे नंबर पर होगी बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था
रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2017-18 में वित्तीय घाटा बढ़ने की आशंका जताई गई है। हालांकि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के आने से इसमें मामूली बढ़त का अनुमान लगाया गया है। दक्ष‍िण एश‍िया में भारत के बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था होगी। यह 2018 और 2019 में 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी। वहीं, श्रीलंका की इकोनॉमी के 2018 में 4 फीसदी और 2019 में 4.5 फीसदी की दर से बढ़ने की बात कही गई है। नेपाल की अर्थव्यवस्था 2018 में 5 फीसदी और 2019 में 4 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

Supreet Kaur

Advertising