IL&FS वित्तीय सेवाओं के एमडी और सीईओ बावा ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 04:22 PM (IST)

मुंबईः इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) वित्तीय सेवाओं के एमडी और सीईओ रमेश सी बावा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब कंपनी ऋण भुगतान में कथित चूक और कॉरपोरेट संचालन से जुड़े मुद्दों को लेकर संकट का सामना कर रही है।

आईएलएंडएफएस वित्तीय सेवाओं ने बंबई शेयर बाजार को उपलब्ध कराई गई जानकारी में कहा है कि बावा ने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से त्यागपत्र दे दिया है। कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों-रेणु चाल्लू, सुरिंदर सिंह कोहली, शुभलक्ष्मी पानसे और उदय वेद के साथ-साथ गैर-कार्यकारी निदेशक वैभव कपूर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुनियादी ढांचे से जुड़ा समूह आईएलएंडएफएस वित्तीय खुलासे में कथित चूक एवं कॉरपोरेट संचालन से जुड़े मुद्दों को लेकर सेबी सहित विभिन्न नियामकों के जांच की दायरे में आ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News