आईआईएफएल सिक्योरिटीज का लाभ दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत घटा

Tuesday, Jan 24, 2023 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्लीः आईआईएफएल सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत गिरकर 64.2 करोड़ रुपए पर आ गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 86 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय भी छह प्रतिशत घटकर 347 करोड़ रुपए रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 368 करोड़ रुपए रही थी। इसके अलावा आईआईएफएल के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन रुपए प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा भी की है। 

कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड तिथि तीन फरवरी तय की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आर वेंकटरमन ने कहा, ‘‘बीती तिमाही के दौरान हमारे निदेशक मंडल ने ऑनलाइनखुदरा व्यापार कारोबार को 5पैसा कैपिटल लि. को स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी। इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।'' पिछले महीने तक प्रबंधन के तहत कंपनी की संपत्ति 1.24 लाख करोड़ रुपए से अधिक रही। 

jyoti choudhary

Advertising