अमरीकी बाजार में तेजी, हफ्ते के पहले दिन डाओ जोंस में बड़ा उछाल

Tuesday, Mar 27, 2018 - 02:09 AM (IST)

वाशिंगटनः बीता हफ्ता अमरीकी बाजार के लिए भारी गिरावट भरा रहा। डाओ जोंस के लिए यह सबसे खराब हफ्ता भी बताया गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को डाओ जोंस 424.69 अंक, मतलब 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,533.20 पर बंद हुआ, जो नवंबर के बाद इसका निचला स्तर था परन्तु सोमवार को डाओ जोंस में बड़ा उछाल देखा गया।

हफ्ते के पहले दिन दोपहर बाद डाओ जोंस 671.68 अंकों मतलब 2.85 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,204.88 अंक पर पहुंच गया, जोकि अमरीकी बाजार के साथ-साथ दुनिया भर के बाजारों के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। इसके साथ ही यह एंड पी -500 70.33 अंक मतलब 2.72 प्रतिशत बढ़ कर 2,658.52 अंक पर पहुंच गया। नॉस्डेक 227 अंक, मतलब 3.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,220.54 अंक पर पहुंच गया। 


 

Punjab Kesari

Advertising