अगर सरकारी बैंक में है अकाउंट तो ये खबर है आपके लिए

Friday, Jul 28, 2017 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आपका खाता सरकारी बैंक में है और बैंक ने आपको रुपे डेबिट कार्ड जारी किया है तो इसके साथ ही आपका एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी हो चुका है यदि आपके पास प्रमियम कार्ड है तो बीमा की यह रकम 2 लाख रुपए है आपके बीमा का प्रीमियम नैशनल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया दे रही है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान 872 लोगों ने रुपे कार्ड के जरिए बिमा के लिए कलेम किया। अगर आपके पास भी रुपे कार्ड है तो आप मुफ्त की इस बीमा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कैसे मिलेगा मुआवजा
यदि किसी दुर्घटना में कार्ड होल्डर की मृत्यु हो जाती है या वह अपंग हो जाता है या शरीर के किसी हिस्से को नुकसान पहुंचता है तो ऐसी स्थिती में आप दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजे का दावा कर सकते हैं। यदि आप प्रीमियम कार्ड होल्डर हैं तो आपको यह दावा दुर्घटना के 45 दिन में करना होगा अगर कोई साधारण कार्ड होल्डर हैं तो उसे 90 दिन में दावा करना होगा। यदि आप विदेश में यात्रा के दौरान किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो विदेश में हुई दुर्घटना भी इस बीमा में कवर की जाती है। दुर्घटना बीमा का दावा करने के लिए आपको दावे का फार्म भरकर उस बैंक की शाखा के प्रबंधक को देना होगा जिस बैक में आपका खाता है। फार्म के साथ मृृत्यु प्रमाण पत्र अथवा दुर्घटना के बाद दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी भी लगानी होगी यदि आपके दस्तावेज सही हैं तो 10 दिन के भीतर आपको बीमा की रकम मिल जाएगी। 

किस स्थिती में कितना मुआवजा 

Advertising