स्मार्टफोन खरीदना है तो जल्दी करें, दिवाली के बाद जेब होगी ज्यादा ढीली

Friday, Oct 05, 2018 - 01:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप नया स्मार्टफोन, टीवी या फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो अापके लिए एक अच्छी खबर है। सैमसंग, शाओमी, ऑनर, आसुस और वनप्लस जैसी मोबाइन विनिर्माता कंपनियां दिवाली तक अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेंगी। साथ ही कंपनियां त्योहारी सीजन में कई तरह के ऑफर भी प्रदान करेंगी।

रुपए में बढ़ रही गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है, जिस कारण कम कीमत पर स्मार्टफोन पेश करना इन कंपनियों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर कंपनियां ऐसा कोई रिस्क नहीं नहीं लेंगी। बॉश और पैनासोनिक जैसी कंपनियां अपने प्रीमियम इंपोर्टेड रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन की कीमत फिलहाल नहीं बढ़ा रही हैं। हालांकि एलजी ने अपने रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन की कीमत 10 फीसदी बढ़ा दिया है। जबकि सैमसंग ने अपने रेफ्रिजरेटर की कीमत 5 फीसदी बढ़ाई है। 

Supreet Kaur

Advertising