AC खरीदने का मन है तो करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार, पढ़ें पूरी खबर

Thursday, May 11, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः गर्मी के कारण जैसे-जैसे देश का पारा चढ़ रहा है वैसे ही ए.सी. का बाजार भी गर्म हो रहा है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग जमकार ए.सी. और कूलर की खरीदारी कर रहे हैं। ए.सी. की मांग इतनी ज्यादा है कि लोगों को हफ्ते भर का इंतजार करना पड़ रहा है। इस साल कंपनियां करीब 25 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद कर रही हैं।

कंपनियां दे रही हैं लोन का ऑफर
मार्च-अप्रैल में एल.जी. के ए.सी. की बिक्री में 45 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला, जबकि वोल्टास की बिक्री में लगभग 30 फीसदी का इजाफा हुआ। सैमसंग ने भी लगभग 20 फीसदी ग्रोथ देखी। वीडियोकॉन का दावा है कि उसकी बिक्री में करीब 70 फीसदी इजाफा हुआ। मौके का फायदा उठाने के लिए बजाज और कैपिटल फाइनेंस जीरो फीसदी ब्याज पर ए.सी. खरीदने के लिए लोन भी दे रही हैं। ज्यादातर लोग बिजली बचाने वाले 5 स्टार रेटिंग ए.सी. पसंद कर रहे हैं। खास बात यह है कि छोटे शहरों में भी इस बार ए.सी. की खासी डिमांड देखी जा रही है।

Advertising