नौकरी अगर गई छूट, सरकार बनेगी हमदर्द!

Saturday, Mar 11, 2017 - 05:55 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आपकी नौकरी चली गई है या आप बीमार हैं, तो आपको पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसके लिए सरकार यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी कवर स्कीम लाने वाली है, जिसके तहत आपको तय भत्ता मिलेगा। कई पश्चिमी देशों में ऐसी स्कीम चल भी रही हैं।

सूत्रों की मानें तो सरकार यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी कवर स्कीम के तहत सामाजिक सुरक्षा बीमा देने की कोशिश कर रही हैं। जिसके तहत नौकरी छूटने पर तय बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। सरकार की यह योजना है कि नौकरी छूट जाने पर आमदनी में भारी कमी आने पर कुछ भरपाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस स्कीम के तहत बीमार पड़ने पर इलाज का खर्च सरकार उठाएंगी और इससे देश के 45 करोड़ कामगारों को फायदा होने का अनुमान हैं।

स्कीम में शामिल होने के लिए बनेंगे अलग-अलग नियम बनाएं गए हैं। स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों कोई रकम नहीं देनी होगी। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर आमदनी का एक तय हिस्सा देना पड़ेगा। हालांकि सरकार इसके लिए ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी. को मिलाकर एक संस्था बनाएगी जो इस नई संस्था स्कीम को लागू कर इसकी निगरानी करेगी।

Advertising