भारतीय कंपनियां निवेश बढ़ाएं तो आठ प्रतिशत हो सकती है वृद्धि दर: पात्रा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:37 PM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने सोमवार को कहा कि भारतीय कॉरपोरेट जगत पर्याप्त निवेश नहीं कर रहा है जिसकी वजह से देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आठ प्रतिशत से ऊपर नहीं जा पा रहा है। पात्रा ने एलारा कैपिटल के एक कार्यक्रम में कहा, “अब हम फिर से आठ प्रतिशत वृद्धि की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसमें भारतीय कंपनियां पर्याप्त निवेश नहीं कर रही हैं।”
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी में एक चक्रीय गिरावट देखे जाने से वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत पर आ गई थी, लेकिन वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर इस दिशा में उम्मीद बढ़ाती है। पात्रा ने कहा कि निवेश नहीं होने का बड़ा कारण मांग को लेकर स्पष्टता की कमी है। जब कंपनियों को राजस्व वृद्धि का भरोसा नहीं होता है तो वे पूंजी निवेश से कतराती हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्यात पर मौजूदा वैश्विक हालात में निर्भर नहीं रहा जा सकता, इसलिए खपत और फिर निवेश के सहारे आर्थिक वृद्धि के चक्र को तेज किया जा सकता है। महंगाई पर नियंत्रण को उन्होंने दीर्घकालिक वृद्धि के लिए आवश्यक बताया और कोविड के बाद दरों में की गई बढ़ोतरी को उचित ठहराया।