आधार कार्ड खो जाए तो ऐसे करें लॉक, UIDAI ने निकाला नया फीचर

Saturday, Oct 05, 2019 - 05:46 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। लोगों की निजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूआईडीएआई ने आधार को लॉक और अनलॉक करने का फीचर शुरू किया है। एक बार अगर आप आधार नंबर लॉक कर देते हैं तो उसकी प्रमाणिकता खत्म हो जाएगी। ऐसे में आप प्रमाणिकता के लिए वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं। इस फीचर की शुरुआत आधार का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए किया गया है। वहीं इस आधार नंबर के अनलॉक किए जाने के साथ ही इसकी प्रमाणिकता वापस शुरू हो जाएगी। आधार कार्ड ऑनलाइन या एसएमएस की मदद से लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। 

ऐसे करें लॉक

  • अपना आधार कार्ड लॉक करने के लिए आधार यूजर को यूआईडीएआई के दिए गए नंबर 1947 पर एसएमएस करना होगा।
  • एसएमएस में 'GETOTP' लिखकर स्पेस दें और अपने आधार के आखिरी चार नंबर लिखकर 1947 पर भेजें।
  • ओटीपी मिलने के बाद आप LOCKUID लिखें स्पेस देकर आधार कार्ड के अंत के चार नंबर और प्राप्त ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।
  • इसके बाद यूआईडीएआई आपके आधार को लॉक कर देगा और आपको इसका एक एसएमएस भी आपको मिल जाएगा।

ऐसे करें अनलॉक

  • अनलॉक करने की विधि भी मिलती जुलती है।
  • इसके लिए पहले GETOTP लिखें स्पेस अपने आधार कार्ड के आखिरी के छह नंबर लिखें।
  • ओटीपी मिलने के बाद LOCKUID लिखें और फिर ओटीपी टाइप करें और 1947 पर भेज दें।
  • जैसे ही आप ओटीपी कोड लिखकर भेजेंगे आपका डेटा अनलॉक हो जाएगा। 

 

jyoti choudhary

Advertising