आइडिया-वोडाफोन का विलय मार्च में होने की संभावना

Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के बीच विलय सौदा अगले साल मार्च में पूरा होने की उम्मीद है। उस समय तक दोनों कंपनियों को सभी नियामकीय मंजूरी मिल जाने की संभावना है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया, ‘‘आइडिया और वोडाफोन के विलय को लेकर केवल दो मंजूरी बची है। इसे चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा होना चाहिए।’’

दोनों कंपनियां मंजूरी को लेकर फिलहाल राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एन.सी.एल.टी.) के समक्ष हैं। उसके बाद उन्हें दूरसंचार विभाग से अंतिम मंजूरी लेनी है। आइडिया सेल्यूलर शेयरधारकों और ऋणदाताओं के साथ 12 अक्तूबर को बैठक करेगी और वोडाफोन इंडिया के कारोबार में विलय को लेकर मंजूरी लेगी। गांधीनगर में होने वाली यह बैठक एन.सी.एल.टी. की अहमदाबाद पीठ के निर्देश पर बुलाई गई है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरूआत में वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर ने अपने कारोबार के विलय पर सहमति जताई थी। इसके साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी अस्तित्व में आएगी जिसका मूल्य 23 अरब डॉलर से अधिक तथा बाजार हिस्सेदारी 35 प्रतिशत होगी।      

Advertising