आइडिया-वोडाफोन मर्जर को मिली मंजूरी

Tuesday, Jul 25, 2017 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्लीः वोडाफोन-आइडिया के मर्जर को सी.सी.आई. ने मर्जर को मंजूरी दे दी है। इस मर्जर के बाद वोडाफोन-आइडिया देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम बनेगी। वोडाफोन का नई कंपनी में 45 फीसदी हिस्सा होगा, जबकि नई कंपनी में आइडिया की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

इसके साथ ही वोडाफोन इंडिया को पकड़ बनाने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा आइडिया की मेट्रो शहरों में पहुंच बढ़ेगी। नई कंपनी के एबिटडा में 25-30 फीसदी का इजाफा होगा। नई कंपनी में ग्राहकों की संख्या बढ़कर 39.1 करोड़ होगी। इस विलय से करीब 80 हजार करोड़ का रेवेन्यू होगा और दोनों कंपनियों के मिलाकर करीब 38 करोड़ कस्टमर्स होंगे।

Advertising