Airtel के बाद अब Idea ने दी Jio को टक्कर, पेश किया धमाकेदार ऑफर!

Friday, Apr 14, 2017 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के बाद एक बार फिर टैरिफ वॉर शुरू हो गई है। पहले एयरटेल ने 399 रुपए में 70GB वाला प्लान पेश किया और अब आइडिया इससे भी सस्ता प्लान पेश करने की तैयारी में है।

आइडिया पेश करेगी 2 धमाकेदार प्लान 
आइडिया 2 नए प्लान लांच करेगी, एक 297 रुपए का होगा जबकि दूसरे 447 रुपए का। 297 रुपए वाले प्लान में आइडिया-टू-आइडिया लोकल और एस.टी.डी. कॉलिंग और 70 दिनों के लिए 70GB 4G डाटा मिलेगा। प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 1GB होगी। वहीं 447 रुपए वाले प्लान में भी ऊपर वाले प्लान के ही ऑफर मिलेंगे लेकिन इस प्लान में सभी नैटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

प्लान में ये लिमिट भी है
297 रुपए प्लान में रोज कॉलिंग की सीमा 300 मिनट होगी, जबकि पूरे सप्ताह में 1200 मिनट। इसके बाद 30 पैसा प्रति मिनट के दर से शुल्क लिए जाएंगे। वहीं 447 रुपए वाले प्लान में 70 दिनों तक अनलमिटेड कॉलिंग 3000 मिनट मिलेगी। इसके बाद 30 पैसे प्रति मिनट के दर से शुल्क लगेगा।

हालांकि यह सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है जिनके पास 4G सिम कार्ड है और 4G हैंडसेट है। यह प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ग्राहकों को इस प्लान के बारे में मैसेज भी भेजने लगी है। फिहलाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस ऑफर का ऐलान नहीं किया है।

Advertising