आईडीबीआई बैंक ने प्रवासी भारतीयों को ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की दी सुविधा

Tuesday, Apr 16, 2019 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने पेपरलेस बैंक खातें खोलने की शुरुआत की है। बैंक का कहना है कि 40 अलग-अलग देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी। प्रवासी भारतीय बिना कोई कागजी़ दास्तावेज जमा किए आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन एनआरआई खाता खुलवा सकते हैं। 

आईडीबीआई बैंक ने कहा है कि खाता खोलने के इच्छुक प्रवासी भारतीय एनआरआई वेब मॉड्यूल की माध्यम से बैंक की वेबसाइट पर एनआरआई इंस्टा-ऑनलाइन का उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले उपभोक्ताओं को बैंक में खाता खोलने के लिए शाखा को चुना होगा। उसके बाद बैंक की वेबसाईट पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उपभोक्तओं को बैंक के साथ खाता खोलने के लिए भौतिक दस्तावेजों के साथ-साथ केवाईसी प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
 
 

Yaspal

Advertising