ICICI सिक्योरिटीज को स्टॉक ब्रोकिंग निरीक्षण में SEBI से मिली चेतावनी

Wednesday, Mar 13, 2024 - 06:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ब्रोकरेज की स्टॉक ब्रोकिंग गतिविधियों के लिए किए गए निरीक्षण के संबंध में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड को चेतावनी दी है।

एक नियामक फाइलिंग में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है, "यह चेतावनी कंपनी की स्टॉक ब्रोकिंग गतिविधियों के लिए किए गए निरीक्षण के संबंध में जारी की गई है।''

सेबी ने आंतरिक नीति का पालन न करने पर चेतावनी जारी की है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है, "प्राधिकरण (सेबी) ने कंपनी को सावधान रहने और पुनरावृत्ति से बचने के लिए अनुपालन मानकों में सुधार करने की चेतावनी दी है।"

पिछले साल अगस्त में भी सेबी ने ICICI सिक्योरिटीज को चेतावनी जारी की थी। एक नियामक फाइलिंग में, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा, "पत्र (सेबी से) में उल्लेख किया गया है कि एबिक्सकैश लिमिटेड की प्रस्तावित आईपीओ के संदर्भ में, सेबी ने पाया था कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज खुलासे करने के मद्देनजर उचित काम करने में विफल रही है। सेबी ने कंपनी को भविष्य में सावधान रहने और ऐसी घटनाओं को दोबारा दोहराने से बचने की चेतावनी दी है।''

jyoti choudhary

Advertising