कोचर के कार्यकाल पर RBI निर्देशों के इंतजार में ICICI बोर्ड

Wednesday, Apr 11, 2018 - 02:25 PM (IST)

मुंबईः आई.सी.आई.सी.आई. बोर्ड बैंकिंग रेग्युलेटर आर.बी.आई. के निर्देशों का इंतजार  करेगा कि उनकी एमडी और सीईओ चंदा कोचर को उनके पद पर रहने देना चाहिए या नहीं। बोर्ड के कुछ सदस्यों ने यह संकेत दिया है। इससे पहले आर.बी.आई. ने एक्सिस बैंक से सीईओ शिखा शर्मा को एक और कार्यकाल देने पर पुनर्विचार करने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया। कहा जा रहा है कि आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के बोर्ड मेंबर्स की इस कदम का कारण यही है।

बोर्ड मेंबर्स के मुताबिक, रेग्युलेटर के दखल दिए बिना उनके पास इस मामले में करने को बहुत कुछ नहीं है क्योंकि अभी जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं। बोर्ड मेंबर्स हितों के टकराव मामले में अपडेट के लिए एक दूसरे से रोज बात कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अगर कोई डिवेलपमेंट होता है तो वे कोई फैसला करेंगे। 

एक सूत्र ने बताया, 'एक्सिस बैंक के मामले में रिजर्व बैंक ने स्पष्ट निर्देश दिया था। आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के मामले में ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।' उन्होंने कहा कि अगर आर.बी.आई. बैंक के किसी फैसले से नाराज है तो उसे इस बारे में साफ-साफ बताना चाहिए।  
 

jyoti choudhary

Advertising