मार्च 2020 तक 450 नई शाखाएं खोलेगा ICICI बैंक, 3500 कर्मचारियों को मिलेगी नौकरी

Tuesday, Sep 24, 2019 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि अपना खुदरा नेटवर्क बढ़ाने के लिए वह चालू वित्त वर्ष में 450 नई शाखाएं खोलेगा। इनमें से 320 शाखाएं ग्राहकों के लिए ऑपरेशनल बना दी गई हैं, जबकि 130 शाखाएं जल्द ही खुल जाएंगी। 

शाखाओं का बड़ा नेटवर्क बहुत जरूरी
बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने 5,000 शाखाओं के साथ मील का पत्थर पार कर लिया है। इसके साथ ही बैंक के पास कुल 5,190 से ज्यादा शाखाओं, एक्सटेंशन काउंटर और एटीएम का नेटवर्क हो गया है। बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि खुदरा बैंकिंग के लिए शाखाओं का बड़ा नेटवर्क बहुत जरूरी है।

3,500 कर्मचारियों को मिलेगी नौकरी
बागची के अनुसार, शाखा विस्तार की योजना, चालू मंदी के दौर से बहुत प्रभावित नहीं हुई है। बैंक के लिए अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए पर्याप्त गुंजाइश नजर आती है। बागची ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक मार्च 2020 तक अपने नेटवर्क को 5,300 शाखाओं तक ले जाएगा। इसके लिए 450 शाखाएं खोली जा रही हैं। इनमें लगभग 3,500 कर्मिचारी रेखे जाएंगे। 

शाखा नेटवर्क में 10 फीसदी की वृद्धि
जमीन-जायदाद बाजर में मंदी और किराए में नरमी का फायदा उठाते हुए आईसीआईसीआई बैंक अपनी शाखाओं के विस्तार में लगी है अपने शाखा नेटवर्क में 10 फीसदी की वृद्धि करने जा रही है। 

jyoti choudhary

Advertising