लेना चाहते हैं घर, तो जान लें कौन-सा बैंक दे रहा है सस्‍ता होम लोन

Friday, Sep 23, 2016 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्‍लीः हर कोई चाहता है उसका अपना एक घर हो अगर आप भी घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। त्यौहारों के दौरान डेवलपर्स कई ऑफर्स देंगे और ऐसे में आपको यह जानना जरूरी होगा कि कौन सा बैंक इन दिनों सस्‍ता होम लोन दे रहा है और उनकी प्रोसेसिंग फीस क्‍या है।

स्‍टेट बैंक से मिलता है सस्‍ता लोन
स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) से 20 लाख रुपए से कम होम लोन लेने पर महिलाओं को 9.30 फीसदी और पुरुषों को 9.35 फीसदी की दर से ब्‍याज देना होगा, जबकि 20 लाख रुपए से अधिक होम लोन लेने पर पुरुषों को 9.45 फीसदी और महिलाओं को 9.40 फीसदी की दर से ब्‍याज भरना होगा। प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुल लोन का 0.35 फीसदी और सर्विस टैक्‍स लिया जाता है। प्रोसेसिंग फीस कम से कम 2000 रुपए और अधिकतम 10 हजार रुपए ली जाएगी। 

30 सितंबर तक मिल रहा है यह ऑफर
हालांकि अगर आप किसी और बैंक का होम लोन एस.बी.आई. में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो 30 सितंबर तक प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। इतना ही नहीं, यदि आप एस.बी.आई. से एप्रूव प्रोजेक्‍ट्स में घर लेते हैं तो भी 30 सितंबर तक प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। 

पी.एन.बी. का यह है ब्याज दर
पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) से होम लोन लेना चाहते हैं तो आप फ्लोटिंग के साथ साथ ब्याज दर तय पर भी होम लोन ले सकते हैं। हालांकि बैंक आपको लिमिटेड पीरियड के लिए फिक्‍सड रेट पर लोन देता है। पी.एन.बी. सेलरीड क्‍लास से 9.55 फीसदी, जबकि सेल्‍फ इम्‍पलॉयड से 9.55 से लेकर 10.55 फीसदी रेट ऑफ इंटरेस्‍ट लेता है लेकिन अगर आप फिक्‍सड रेट से लोन लेना चाहते हैं तो 9.50 से लेकर 10.50 फीसदी रेट ऑफ इंटरेस्‍ट लिया जाता है पर आप दस साल के लिए फिक्‍सड रेट पर लोन लेना चाहते हैं तो पी.एन.बी. का रेट ऑफ इंटरेस्‍ट 9.75 से लेकर 10.75 फीसदी रेट लिया जाता है। पी.एन.बी. की प्रोसेसिंग फीस कुल लोन अमाऊंट का 0.25 फीसदी है। 

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक से लें इस रेट पर लोन
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा इन दिनों 9.45 फीसदी की ब्‍याज दर से होम लोन दिया जा रहा है लेकिन आप फिक्‍सड रेट पर लोन लेना चाहते हैं तो बैंक 30 लाख रुपए तक का लोन 9.75 फीसदी रेट पर दे रहा है, जबकि 30 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के लोन की ब्‍याज दर 9.85 फीसदी है। बैंक महिला को ब्‍याज दर में 0.05 फीसदी की छूट दे रहा है। 

Advertising