ICICI बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 3.2% बढ़कर 13,357 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 03:54 PM (IST)
मुंबईः आईसीआईसीआई बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई- सितंबर तिमाही में एकीकृत लाभ 3.2 प्रतिशत बढ़कर 13,357 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,948 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर कर पश्चात लाभ 5.2 प्रतिशत बढ़कर 12,359 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,746 करोड़ रुपए था। अग्रिमों में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि के कारण बैंक की मुख्य शुद्ध ब्याज आय 7.4 प्रतिशत बढ़कर 21,529 करोड़ रुपए हो गई।
बैंक का शुद्ध ब्याज मुनाफा एक साल पहले की समान तिमाही के 4.36 प्रतिशत से घटकर 4.30 प्रतिशत रह गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात सुधरकर 1.58 प्रतिशत हो गया, जो इस वित्त वर्ष जून के अंत में 1.67 प्रतिशत था।
