ICICI बैंक का मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना बढ़कर 4,403 करोड़ रुपए

Sunday, Apr 25, 2021 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्लीः आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को बताया कि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ तीन गुने से अधिक बढ़कर 4,403 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,221 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया था। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय (एकल) बढ़कर 23,953 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 23,443.66 करोड़ रुपए थी।

निजी क्षेत्र के बैंक का शुद्ध लाभ एकीकृत आधार पर मार्च तिमाही में बढ़कर 4,886 करोड़ रुपए हो गया, जो वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में 1,251 करोड़ रुपए था। इस तरह एकीकृत आधार पर आय 40,121 करोड़ रुपए से बढ़कर 43,621 करोड़ रुपए हो गई।

बैंक का कुल एनपीए या अवरुद्ध ऋण मार्च 2021 के अंत में कुल अग्रिम के मुकाबले घटकर 4.96 प्रतिशत रह गया, जो 31 मार्च 2020 को 5.53 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 1.41 प्रतिशत से घटकर 1.14 प्रतिशत पर आ गया। आलाच्य तिमाही में बैंक को एनपीए के लिए 2883.47 करोड़ रुपए का प्रावधान करना पड़ा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इस मद पर प्रावधान 5,967.44 करोड़ रुपए का था। 
 

jyoti choudhary

Advertising