ICICI बैंक का मुनाफा 33.7% घटा

Friday, Oct 27, 2017 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 33.7 फीसदी घटकर 2058 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 3102.3 करोड़ रुपए रहा था। आईसीआईसीआई बैंक ने 10 पर 1 शेयर के बोनस का एलान किया है। वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 8.7 फीसदी बढ़कर 5709.1 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5253.3 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.99 फीसदी से घटकर 7.87 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 4.86 फीसदी से घटकर 4.43 फीसदी रहा है।

रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 43,148 करोड़ रुपए से बढ़कर 44,488 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 25,306 करोड़ से घटकर 24,130 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की प्रोविजनिंग 2608.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 4503 करोड़ रुपए रही है, जबकि वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक ने 7082.7 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की थी। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बिना बदलाव के 3.27 फीसदी पर बरकरार है।

Advertising