आईसीआईसीआई बैंक को 119.5 रुपए का घाटा

Friday, Jul 27, 2018 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को 119.5 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 2,049 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 9.2 फीसदी बढ़कर 6,102 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय 5,590 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 8.84 फीसदी से घटकर 8.81 फीसदी पर रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 4.77 फीसदी से घटकर 4.19 फीसदी रहा है।

रुपए में एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 54,063 करोड़ रुपए से घटकर 53,465 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का नेट एनपीए 27,886 करोड़ रुपए से घटकर 24,170 करोड़ रुपए रहा है।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की प्रोविजनिंग 6,626 करोड़ रुपए से घटकर 5,971 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में प्रोविजनिंग 2,609 करोड़ रुपए रही थी।

jyoti choudhary

Advertising