यह बैंक लेकर आया इंस्टैंट क्रेडिट कार्ड, चुनिंदा ग्राहकों को मिलेगा फायदा

Thursday, Aug 10, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः त्योहारों के मौसम में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक इंस्टैंट क्रेडिट कार्ड लेकर आया है। इसकी ख़ास बात यह है कि इसकी डिलवरी से पहले ही ग्राहक शॉपिंग कर सकते हैं। बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट कस्टमर्स को इंस्टैंट क्रेडिट कार्ड देगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगी।

बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में शॉपिंग, ट्रैवल और मनोरंजन श्रेणियों में खूब खरीददारी देखने को मिलेगी। बैंक का दावा है कि यह भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में यह अभी तक का पहला ऐसा कार्ड है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बैंक का इंस्टैंट क्रेडिट कार्ड बैंक के चुनिंदा बचत खाताधारकों के लिए है या फिर इसे सभी ग्राहकों के लिए जारी किया गया है।

आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने इंस्टैंट क्रेडिट कार्ड देने की व्यवस्था कुछ लाख प्री-क्वालीफाइड कस्टमर्स को दी है, जो कि ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है। इसके अलावा यह इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड चार लाख रुपए तक की लिमिट के साथ जारी किया जाएगा।

Advertising