ATM कार्ड पर लगवाएं अपने पसंद की फोटो, यह हैं शर्तें

Monday, Oct 10, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक अपने ग्राहकों को आए दिन नई सुविधा देता है। एक नई सर्विस के तहत अब आप अपने ए.टी.एम. कार्ड पर अपने पसंद की फोटो लगवा सकते हैं। जिसके बदले में उसे कई सारी स्पेशल सर्विस बैंक देते हैं।

आई.सी.आई.सी.आई., कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक सहित प्रमुख बैंक अपनी पसंद की फोटो लगा सकते हैं। बैंक इसके तहत अपनी फोटो से लेकर उनके द्वारा सेलेक्ट की गई इमेज या दूसरी कैटेगरी की इमेज लगवाने का ऑप्शन देते हैं। हालांकि आप किसी दूसरे की फोटो ए.टी.एम. कम डैबिट कार्ड पर नहीं लगवा सकते हैं।

बैंकों की होती हैं शर्तें
बैंक इस तरह की सर्विस देने में पहले से बने हुए कस्टमर को तरजीह देते हैं। इसके अलावा अगर आप बैंक के कस्टमर नहीं हैं, तो वहां अकाऊंट खुलवाकर यह सुविधा ले सकते हैं। इस सर्विस के लिए बैंक ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा आप बैंक की ब्रांच जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। बैंक इसके लिए आप से 199 रुपए से लेकर 499 रुपए तक सालाना फीस लेते हैं।

आई.सी.आई.सी.आई. ने शुरू किया एक्सप्रेशन डैबिट कार्ड
आई.सी.आई.सी.आई. बैंक ने यह सुविधा एक्सप्रेशन डैबिट कार्ड के जरिए शुरू की है। जिस पर आप अपनी फोटो से लेकर दूसरे किसी मोमेंट की फोटे लगा सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक की इमेज गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर अपने ए.टी.एम. कार्ड को डिजाइन करवा सकते हैं। आप इस सर्विस को बैंक ऑनलाइन अप्लाई कर भी कर सकते हैं।  बैंक आपको ऑनलाइन फोटो अपलोड करने की सुविधा देता है। बैंक इसके लिए सालाना 499 रुपए की फीस लेता है। 
 

Advertising