देश में सांठ-गांठ से चलने वाले पूंजीवाद को खत्म करेगा IBC: नीति आयोग

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 05:23 AM (IST)

कोलकाता: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि नई दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (आई.बी.सी.) लागू होने से देश में सांठगांठ से चलने वाला पूंजीवाद (क्रोनी कैप्टिलिज्म) समाप्त हो जाएगा हालांकि इस कानून के अमल में अभी कुछ आरंभिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

मोदी सरकार के प्रमुख सुधारों पर प्रकाश डालते हुए कांत ने कहा, ‘‘आई.बी.सी. के प्रभावी होने से सांठ-गांठ से चलने वाले पूंजीवाद की समाप्ति सुनिश्चित होगी। पहले आप कर्ज लेते थे और वापस नहीं लौटाते थे, लेकिन यदि अब आपने भुगतान नहीं किया तो आपको अपने व्यापार से हाथ धोना पड़ेगा।’’ 

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आई.सी.सी.) एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने माना कि आई.बी.सी. संहिंता में अभी कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं क्योंकि यह नया कानून है और उम्मीद है कि ये बेहतर नतीजे देगा। कांत ने कहा कि एन.पी.ए. की वजह से बैंक ठप्प हो रहे हैं और इसमें सार्वजनिक पैसा जुड़ा होने के नाते सरकार को कुछ कदम उठाने की जरूरत है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News