हुंदै की मई में वाहन बिक्री 79 प्रतिशत गिरी

Monday, Jun 01, 2020 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री मई में 78.7 प्रतिशत घटकर 12,583 वाहन रही। पिछले साल मई में कंपनी ने 59,102 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत गिरकर 6,883 वाहन रही। इस अवधि में कंपनी ने 5,700 वाहन का निर्यात किया। मई 2019 में घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ा क्रमश: 42,502 और 16,600 वाहन था। 

कंपनी के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 12,583 वाहनों की बिक्री के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियों के सामान्य होने की दिशा में बढ़ रही है। 

jyoti choudhary

Advertising