हुंदै 2020 तक भारत में 8 नए उत्पाद उतारेगी

Saturday, Feb 25, 2017 - 11:41 AM (IST)

चेन्नई: प्रमुख वाहन कंपनी हुंदै ने घरेलू बाजार में अपने उत्पादों का विस्तार करने की तैयारी की है। कंपनी ने 2020 तक भारतीय बाजार में 8 नए उत्पाद उतारने की घोषणा की है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई के कू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दक्षिण कोरिया के सोल में राष्ट्रीय डीलर सम्मेलन में हमने अगले 4 साल यानी 2017-20 के दौरान भारतीय बाजार के लिए नए उत्पादों की घोषणा की। इससे हम सतत वृद्धि के साथ बाजार में अग्रणी स्थिति हासिल कर पाएंगे।’’   

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने उत्पादों के पोर्टफोलिया का विस्तार करेंगे और उसे मजबूत करेंगे। हम नई प्रौद्योगिकी वाले 8 उत्पाद पेश करेंगे। 3 नए खंड के उत्पाद होंगे जबकि 5 पूरी तरह मॉडलों में बदलाव होंगे।’’ कू ने कहा कि नए मॉडलों के पेश करने के अलावा कंपनी घरेलू बाजार में नई प्रौद्योगिकियां मसलन माइल्ड और पूर्ण हाइब्रिड, आटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन और टर्बो गैसोलीन इंजन पेश करेगी।  
 

Advertising