हुंडई की जून की घरेलू बिक्री 6% गिरी

Saturday, Jul 01, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच.एम.आई.एल.) की इस वर्ष जून माह की घरेलू बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 5.6 फीसदी गिरावट के साथ 37,562 इकाई रही। वैसे कंपनी ने कहा है कि 2017 की पहली छमाही में उसने अब तक की सर्वाधिक छमाही बिक्री दर्ज की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने जून 2016 में 39,807 वाहन बेचे थे। वर्ष 2017  की जनवरी-जून की छमाही में कंपनी की घरेलू बिक्री 4.1 फीसदी बढ़कर 2,53,428 इकाई रही। पिछले साल इसी अवधि में उसने 2,43,442 गाड़ियां बेची थीं।

एच.एम.आई.एल के निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, जी.एस.टी. कर ढांचे पर अटकलों से भरे चुनौतीपूर्ण बाजार में हुंडई ने जी.एस.टी. पूर्व कारोबारी माहौल में ग्रैंड आई 10, एलाइट आई 20 की तेजी बिक्री के आधार पर सबसे अधिक छमाही बिक्री दर्ज की। उन्होंने कहा कि कंपनी को जी.एस.टी. क्रियान्वयन उपरांत आने वाले महीने में मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Advertising