हाइड्रोजन बम टेस्ट ने बिगड़ा मूड, एशिया में नरमी

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 08:57 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम टेस्ट ने बाजारों का मूड बिगाड़ दिया है। एशियाई बाजार फिसल गए हैं। ए.जी.एक्स. निफ्टी की आज खराब शुरुआत देखने को मिली है। उधर डाओ फ्यूचर भी नरम पड़ गया है और इसमें 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

उत्तर कोरिया के छठी बार न्यूक्लियर टेस्ट पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भड़क गए हैं, उन्होंने कहा कि नॉर्थ कोरिया ही नहीं उसके साथ कारोबार करने वाले देशों पर भी आर्थिक प्रतिबंध लग सकता है।

एशियाई बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 170 अंक यानि 0.9 फीसदी गिरकर 19,521.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 129.33 अंक यानि 0.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,823.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,986.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 फीसदी घटकर 3,260.63 पर नजर आ रहा है। जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.8फीसदी तक गिरा है। हालांकि ताइवान इंडेक्स 0.04 फीसदी बढ़कर 10,599.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News