जल्दी करें, यहां स्मार्टफोन और लैपटॉप पर मिल रहा बंपर कैशबैक

Tuesday, Sep 19, 2017 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन के दौरान अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट और शॉप क्लूज जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने सबसे कम दाम पर सामान उपलब्ध कराने का दावा करते हुए 20 सितंबर से ऑनलाइन सेल शुरू करने की घोषणा की है।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 20 से 24 सितंबर के बीच ‘बिग बिलियन डे सेल’ शुरू कर रही है। उसने यह भी घोषणा की है कि वह अपने विक्रेताओं को भी बड़े ऑफर्स देगी। कंपनी का कहना है कि वह फ्लिपकार्ट फील्डर्स को भी कई तरह के तोहफे देगी। इसी तरह अमेजन भी 21 से 24 सितंबर के बीच ग्रेट इंडियन फेस्टिवल शुरू कर रही है। इस दौरान इस प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। 

मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक समान पर 40 से 60त्न की विशेष छूट
कंपनी ने कुछ उत्पादों पर ईएमआई में राहत देने की भी घोषणा की है। यहां घरेलू और किचन के सामानों पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर 40 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की विशेष छूट मिलेगी। अमेजन पर इसके साथ ही कुछ ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी होंगे।

पेटीएम मॉल ने भी अपने पहले त्योहारी सीजन में 20 से 23 सितंबर तक ‘मेरा कैशबैक सेल’ की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों को कुल 501 करोड़ रुपए के सुनिश्चित कैशबैक मिलेंगे। इस सेल में गिफ्ट आइटम, एप्लाइंसेज, कपड़े, मोबाइल, फैशन, फुटवियर तथा एसेसरीज एवं अन्य उत्पादों की पेशकश की जा रही है। इसके साथ ही, यह प्लेटफॉर्म हर रोज 25 फोन खरीदारों को 100 प्रतिशत कैशबैक देगा और 200 ग्राहक प्रतिदिन 100 ग्राम पेटीएम गोल्ड जीत पाएंगे। 

पेटीएम का भारी कैशबैक
पेटीएम मॉल से स्मार्टफोन पर 15,000 रुपए तथा लैपटॉप पर 20,000 रुपए का कैशबैक देगा। शॉपक्लूज भी 20 से 28 सितंबर के बीच ‘महा भारत दीवाली सेल’ शुरू कर रही है। कंपनी ने इस सेल के जरिए सितंबर-अक्टूबर 2017 में कारोबार में 75 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। यह सेल होम एंड किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज और फैशन एंड लाइफस्टाइल श्रेणियों में 50-80 प्रतिशत छूट पर उत्पादों की पेशकश करेगी।

Advertising