HUL का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 5.97% बढ़कर 2,768 करोड़ रुपए
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 5.97 प्रतिशत बढ़कर 2,768 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। एचयूएल के पास डव, लाइफबॉय, लक्स, लक्मे और सनसिल्क जैसे लोकप्रिय ब्रांड है। कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 2,612 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
एचयूएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उत्पादों की बिक्री से राजस्व 5.15 प्रतिशत बढ़कर 16,296 करोड़ रुपए हो गया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 15,497 करोड़ रुपए था। कंपनी ने अपने आय विवरण में कहा, ‘‘एचयूएल ने पांच प्रतिशत की एकीकृत अंतर्निहित बिक्री वृद्धि (यूएसजी) और चार प्रतिशत की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि (यूवीजी) की सूचना दी।''
एचयूएल का अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत घटकर 3,303 करोड़ रुपए रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,529 करोड़ रुपए था। इस दौरान एचयूएल का कुल खर्च 7.25 प्रतिशत बढ़कर 13,284 करोड़ रुपए हो गया। अन्य राजस्व सहित इसकी कुल आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 16,715 करोड़ रुपए हो गई। परिणामों पर एचयूएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा कि दैनिक उपभोग की वस्तुओं की मांग स्थिर बनी हुई है और हाल ही में इसमें धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। भविष्य की संभावनाओं पर जावा ने कहा कि यह ‘‘क्रमिक सुधार जारी रहेगा।''