एचयूएल का मुनाफा बढ़ा, माइंडट्री का मुनाफा घटा

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 04:42 PM (IST)

नई दिल्ली: एफ.एम.सी.जी. क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का चालू वित्त वर्ष में 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 9.79 प्रतिशत बढ़कर 1,173.90 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कम्पनी को 1,069.16 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।   

 

कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 3.56 प्रतिशत बढ़कर 7,987.74 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,712.71 करोड़ रुपए रही थी। बंबई शेयर बाजार में कम्पनी का शेयर आज 2.04 प्रतिशत टूटकर 920.45 रुपए रह गया।

 

माइंडट्री का मुनाफा घटा

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में माइंडट्री का मुनाफा 20.5 फीसदी घटकर 124 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में माइंडट्री का मुनाफा 156 करोड़ रुपए रहा था।

 

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में माइंडट्री की आय 0.3 फीसदी बढ़कर 1328 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में माइंडट्री की आय 1324 करोड़ रुपए रही थी।

 

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में माइंडट्री की डॉलर आय 1.7 फीसदी बढ़कर 19.9 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में माइंडट्री की डॉलर आय 19.56 करोड़ डॉलर रही थी।

 

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में माइंडट्री का एबिटडा 226 करोड़ रुपए से घटकर 195 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में माइंडट्री का एबिटडा मार्जिन 17.05 फीसदी से घटकर 14.7 फीसदी रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News