बांड के जरिए 28,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार करेगा हुडको का निदेशक मंडल

Tuesday, Feb 25, 2020 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) के निदेशक मंडल की इसी सप्ताह बैठक होने जा रही है जिसमें बांड जारी कर 28,000 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार किया जाएगा। 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में हुडको ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बांड-डिबेंचर (करमुक्त बांड और पूंजीगत लाभ बांड भी शामिल) जारी कर 28,000 करोड़ रुपए तक जुटाने पर विचार किया जाएगा। हुडको की वेबसाइट के अनुसार 2,500 करोड़ रुपए की अधिकृत पूंजी के साथ उसकी चुकता इक्विटी 2,001.90 करोड़ रुपए है।

jyoti choudhary

Advertising