Huawei के संस्थापक का अमेरिका पर निशाना, दुनिया हमारे बिना नहीं रह सकती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:13 PM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः चीन की दिग्गज दूरसंचार कंपनी हुवावेई के संस्थापक ने उनकी कंपनी को काली सूची में डालने की अमेरिका की कोशिशों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दुनिया हुवावेई और उसकी अधिक उन्नत प्रौद्योगिकी के बिना कुछ नहीं कर सकती है। कंपनी के संस्थापक रेन झेंगफेई ने बीबीसी से बातचीत में कहा, अमेरिका के पास सिवाए हमें कुचलने के कोई रास्ता नहीं है।उन्होंने कहा कि दुनिया हमें नहीं छोड़ सकती है क्योंकि हम तकनीकी रूप से बहुत उन्नत हैं। झेंगफेई ने अपनी बेटी और कंपनी की मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांनजऊ की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा, हम इसका विरोध करते हैं।

मीडिया से दूर रहने वाले हुवावेई संस्थापक ने कहा कि, Þलेकिन अब जब हम इस रास्ते पर उतर आए हैं, तो हम चाहते हैं कि अदालतों को इसे मामले को निपटाने दिया जाए। उल्लेखनीय है कि कंपनी जासूसी से जुड़ी चिंताओं के चलते भारी दबाव का सामना कर रही है और कई देशों ने उसकी प्रौद्योगिकी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News