PF पर मिलेगा कितना ब्‍याज, आज होगा फैसला

Wednesday, Feb 21, 2018 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने लगभग पांच करोड़ सदस्यों को भविष्य निधि जमाओं पर 8.65 फीसदी का ब्याज दे सकता है। ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.65 फीसदी बनाए रखने के लिए अंतर को पूरा करने को लेकर इस महीने की शुरूआत में 2,886 करोड़ रुपए मूल्य के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड बेच चुका है।

सूत्रों के अनुसार ईपीएफओ 2016-17 में जमा पर इस ब्याज दर की घोषणा की थी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में उसने 8.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया था। ईटीएफ में हिस्सेदारी बेचकर ईपीएफओ ने इस महीने 1,054 करोड़ रुपए की आय की है जो 8.65 फीसदी की दर से ब्याज देने के लिए काफी है।

बता दें कि ईपीएफओ अगस्त 2015 से ईटीएफ में निवेश कर रहा है और अब तक ईटीएफ निवेश का लाभ नहीं उठाया। ईपीएफओ ने अबतक ईटीएफ में 44,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। न्यासियों की बैठक के एजेंडे में चालू वित्त वर्ष के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर निर्धारण का प्रस्ताव भी शामिल हैं। 

Advertising