LIC हाऊसिंग का मुनाफा 18 फीसदी बढ़ा

Monday, Apr 18, 2016 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्लीः आवास क्षेत्र को वित्त सेवा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी एल.आई.सी. हाऊसिंग फाइनैंस लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 18.46 फीसदी बढ़कर 448.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 378.18 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। 

 

कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी बयान में बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी आय में 14.45 फीसदी की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही के 2860.59 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 3273.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान उसका कुल व्यय 2285.30 करोड़ रुपए की तुलना में 12.88 फीसदी की बढ़त के साथ 2579.67 करोड़ रुपए रहा। 

 

कम्पनी ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 275 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की है। शेयर धारकों को 2 रुपए अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 5.50 रुपए का लाभांश प्राप्त होगा। इसका भुगतान 20 अगस्त 2016 या इसके बाद किया जाएगा। 

Advertising