अप्रैल-जून में 33 शहरों में मकान 22% महंगे हुए: NHB

Thursday, Jan 03, 2019 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के 33 शहरों में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घरों के दाम 22 प्रतिशत तक बढ़े हैं। वहीं 14 शहर ऐसे रहे हैं जहां मकानों के दाम में 13 प्रतिशत तक गिरावट आई है। तीन शहरों में दाम स्थिर रहे। नए आधार वर्ष के साथ राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के संशोधित आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 

एनएचबी ने कहा कि निर्माणाधीन संपत्तियों में 39 शहरों में मकानों की कीमतों में 17 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। आठ शहरों में दाम में आठ प्रतिशत तक की कमी आई जबकि तीन शहरों में कीमतें स्थिर रहीं। एनएचबी ने 2007 में मकानों के दाम में आने वाली घटबढ का तिमाही आधार पर आकलन करने के लिए आवास मूल्य सूचकांक ‘एनएचबी रेजिडेक्स’ शुरू किया था। अब एनएचबी ने इसके आधार वर्ष बदलकर 2017- 18 करते हुए प्रणाली को नया रूप दिया है।

इसके साथ ही निर्माणार्धीन संपत्तियों के लिए अलग सूचकांक जारी किया है। इस नए सूचकांक में 50 शहरों के दो तरह के आवास मूल्यों को शामिल किया जाता है। एक तैयार आवासों के मूल्य का सूचकांक और दूसरे निर्माणार्धीन संपत्तियों के मूल्य से जुड़ा सूचकांक। ये 50 शहर देश के 21 राज्यों में हैं।

jyoti choudhary

Advertising