महामारी में दिल्ली-एनसीआर में 50% बढ़ी मकानों की बिक्रीः प्रॉपटाइगर

Wednesday, Jul 14, 2021 - 01:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना महामारी में दूसरी लहर के चलते दिल्ली-एनसीआर में मांग बढ़ने की वजह से 2021 की दूसरी यानी अप्रैल-जून तिमाही में मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 50 प्रतिशत बढ़कर 2,830 इकाई पहुंच गई। हालांकि महामारी की दूसरी लहर की वजह से बिक्री में तिमाही आधार पर 54 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। ऑनलाइन रियल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के मुताबिक, इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में कुल 6,190 मकान बिके थे। 2020 की समान तिमाही में मकानों की बिक्री 1,890 इकाई रही थी।

दूसरी तिमाही के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मकानों की कुल बिक्री में 36 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ गुरुग्राम सबसे आगे रहा। यहां 1,020 मकान बिके। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की हिस्सेदारी 34 फीसदी, फरीदाबाद के 18 फीसदी और गाजियाबाद की हिस्सेदारी 12 फीसदी रही।

सिर्फ तीन शहरों में बढ़ी बिक्री 
महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल और मई में मांग लगभग खत्म हो गई थी। जून तिमाही में दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद और हैदराबाद में बिक्री बढ़ी। जबकि मुंबई, पुणे, बंगलूरू में तेज गिरावट दिखी। 

ब्रोकरेज कंपनी का कहना है कि दूसरी लहर के बीच बिल्डर नई परियोजनाएं लांच करने या मौजूदा परियोजनाओं के नए फेज शुरू करने से बचते रहे। इस कारण अप्रैल-जून 2021 के दौरान नए मकानों की आपूर्ति पिछले साल की समान तिमाही के 2,016 इकाई से 59 फीसदी घटकर महज 818 इकाई रह गई। तिमाही आधार पर आपूर्ति में 83 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

jyoti choudhary

Advertising